विंड टरबाइन से कितनी बनती है बिजली

25 March 2025

Pradyumn Thakur

टरबाइन से 600 किलोवाट से 3.15 मेगावाट तक बिजली बनती है. नए मॉडल जैसे S144 कम हवा वाले इलाकों में भी अच्छी बिजली देते हैं.

 टरबाइन

सुजलॉन नामक कंपनी के पास S120 मॉडल है जो 2.1 मेगावाट बिजली बनाता है. S 133 मॉडल 2.6 से 3 मेगावाट तक बिजली पैदा करता है.

सुजलॉन के पास है ये मॉडल

S144 मॉडल 3 मेगावाट से 3.15 मेगावाट तक बिजली देता है. S144 भारत में सबसे बड़े टर्बाइनों में से एक है.

S144 मॉडल 3

सुजलॉन ने NTPC को 370 S144 टरबाइन देने का ऑर्डर लिया है. इनसे कुल 1,166 मेगावाट बिजली बनेगी.

NTPC

सुजलॉन ने 17 देशों में 20.5 गीगावाट बिजली क्षमता लगाई है.

17 देशों में है मौजूदगी

नए ऑर्डर में 81.9 मेगावाट और 100.8 मेगावाट के प्रोजेक्ट शामिल हैं. सुजलॉन के टर्बाइन DFIG तकनीक से बिजली को बेहतर बनाते हैं.

इस तकनीक का होता है इस्तेमाल

कंपनी अपने टर्बाइनों की देखभाल और सर्विस भी करती है. सुजलॉन की कमाई हर साल बढ़ रही है.

लगातार बढ़ रही है कमाई