22 Feb 2025
Satish Vishwakarma
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने मॉरीशस का दौरा करेंगे. पीएम मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने इस समारोह के लिए पीएम मोदी को न्योता भेजा है.
पीएम को न्योता
मॉरीशस, हिंद महासागर में स्थित एक छोटा सा द्वीपीय देश है. यह अफ्रीका के दक्षिण-पूर्वी तट से दूर, मेडागास्कर के पूर्व में है.
कहां स्थित है?
मॉरीशस को मिनी भारत कहने की बड़ी वजह यह है कि यहां भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारतीय रुपया मॉरीशस रुपये के कितने रुपये के बराबर है.
बड़ी संख्या में रहते हैं भारतीय
जहां भारतीय रुपये को लिखने के लिए INR शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं मॉरीशस की मुद्रा के लिए MUR लिखा जाता है.
INR बनाम MUR
फिलहाल, मॉरीशस में भारत के एक रुपये की वैल्यू 0.53 मॉरीशियाई रुपया है. यानी हमारा एक रुपया वहां जाकर आधा के करीब हो जाता है.
भारत का 1 रुपया
भारत का 100 रुपये मॉरीशस में जाकर 53.39 मॉरीशियाई रुपये (Mauritian Rupee) हो जाता है.
भारत का 100 रुपये
भारत के 50,000 रुपये मॉरीशस में जाकर करीब 26,692.90 मॉरीशियाई रुपये हो जाते हैं.
50,000 रुपये
भारत के 1 लाख रुपये मॉरीशस के 53,385 MUR के बराबर होते हैं.
1 लाख रुपये
भारत के 2 लाख रुपये मॉरीशस में जाकर करीब 1,06,771 MUR के बराबर होते हैं.
2 लाख रुपये