ऑस्कर वितेजा एआर रहमान हैं इतने अमीर

22 Nov 2024

Yateendra Lawaniya

हाल ही में संगीतकार ने अपने 29 साल के शादीशुदा जीवन को खत्म करने का फैसला लिया है.

चर्चा में क्यों आए

उनकी नेटवर्थ तगड़ी है. अगर तुलना की जाए तो मौजूदा समय में बॉलीवुड के कई लीडिंग एक्टर्स से भी ज्यादा होगी.

नेटवर्थ में बड़े हीरो भी फेल

एआर रहमान ने आज से करीब 32 साल पहले मणिरत्नम की फिल्म रोजा से अपने करियर की शुरुआत की थी. 

32 साल का कॅरियर

उन्होंने ऑस्कर्स, गोल्डन ग्लोब और ग्रैमी जैसे अवॉर्ड्स जीते हैं. आज उनका एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अलग ही रुतबा है. वे एक गाने की 3 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.

एक गाने की इतनी फीस

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वे एक फिल्म में म्यूजिक देने के लिए करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

फिल्म की फीस 10 

एआर रहमान तीन दशक से फिल्मी दुनिया में हैं. उनकी आय का स्रोत सिंगिंग और कंपोजिंग है. इसके अलावा वे कंसर्ट्स और ब्रैंड प्रमोशन्स से भी मोटी कमाई करते हैं. 

कहां से होती है आय

 एआर रहमान अक्सर चेन्नई में एक शानदार विला में रहते हैं. इसके अलावा उनके पास देश के कई शहरों सहित लॉस एंजिलस में भी घर है.

अमेरिका में भी है 

एआर रहमान आलीशान कारों के शौकीन हैं. उनके पास 93.87 लाख रुपये की वोल्वो एसयूवी, 1.08 करोड़ रुपये की जगुआर, 2.86 करोड़ रुपये की मर्सिडीज हैं.

कारों के शौकीन

उनसी नेटवर्थ 1728 करोड़ से 2000 करोड़ के आसपास है. वे घंटे की परफॉर्मेंस के लिए वे 2  करोड़ तक चार्ज करते हैं

इतनी है नेटवर्थ