2 March 2025
Satish Vishwakarma
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंत की ओर बढ़ रही है और इसका आखिरी ग्रुप स्टेज मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के 1 और 2 लाख रुपये न्यूजीलैंड में कितने होते हैं? चलिए जानते हैं.
न्यूजीलैंड की मुद्रा न्यूजीलैंड डॉलर है. प्रत्येक न्यूजीलैंड डॉलर 100 सेंट में विभाजित होता है.
न्यूजीलैंड की करेंसी
न्यूजीलैंड की करेंसी भी डॉलर ही है, जिसे न्यूजीलैंड डॉलर कहा जाता है, लेकिन इसकी वैल्यू अमेरिकी डॉलर के समान नहीं होती.
न्यूजीलैंड डॉलर
अगर न्यूजीलैंड डॉलर की तुलना भारतीय रुपये से करें, तो न्यूजीलैंड में भारत का एक रुपया 0.020 न्यूजीलैंड डॉलर के बराबर होता है.
भारतीय रुपये से तुलना
अगर बात करें कि भारत के 1000 रुपये न्यूजीलैंड डॉलर में कितने के बराबर हैं, तो फिलहाल इसकी वैल्यू 20.44 न्यूजीलैंड डॉलर के बराबर है.
भारत का 1000 रुपये
भारत के 1 लाख रुपये न्यूजीलैंड में 2043.68 न्यूजीलैंड डॉलर के बराबर होते हैं.
भारत का 1 लाख रुपये
वहीं, भारत के 2 लाख रुपये न्यूजीलैंड में 4087.37 न्यूजीलैंड डॉलर के बराबर होते हैं.
भारत के 2 लाख रुपये
इसका मतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड की करेंसी की वैल्यू में काफी बड़ा अंतर है.
काफी अंतर है