कितनी है सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति?

08 Oct 2024

DEVESH PANDEY

सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार सीट से जीत दर्ज की है. इसी के साथ वह सबसे अमीर महिला विधायक भी बन गई हैं.

सावित्री जिंदल

सावित्री जिंदल ने कांग्रेस के उम्मीदवार राम निवास राणा और बीजेपी के उम्मीदवार कमल गुप्ता को हराया.

किसे हरायाा

सावित्री जिंदल कांग्रेस पार्टी से पहले भी विधायक रह चुकी हैं. 2013 में वह हरियाणा सरकार में मंत्री भी बनीं थीं.

मंत्री भी रही हैं जिंदल

उनके चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के हिसाब से उनकी कुल संपत्ति 270 करोड़ रुपये की है.

कितनी है संपत्ति

चुनावी हलफनामें में उन्होंने 20 करोड़ रुपये की जूलरी होने की घोषणा की थी.

इतने करोड़ की है जूलरी

सावित्री जिंदल ने शेयरों में भी निवेश किया है. अपने हलफनामे में उन्होंने 120 करोड़ रुपये शेयरों में निवेश करने की घोषणा की थी.

शेयरों में भी है निवेश

सावित्री जिंदल ने म्यूचुअल फंड के जरिेए भी निवेश किया है. उन्होंने कई सारे म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया था.

म्यूचुअल फंड में है निवेश

सावित्री जिंदल ने एक्सिस ऑल सीजन्स डेट फंड ऑफ फंड्स में 55 लाख रुपये, भारत बॉन्ड एफओएफ में 164 लाख रुपये और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मीडियम टर्म बॉन्ड फंड-ग्रोथ में 251.4 लाख रुपये निवेश करने की घोषणा अपने हलफनामे में की थी.

किन-किन म्यूचुअल फंडों में किया है निवेश

सावित्री जिंदल ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में 9,481 लाख रुपये, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में 625 लाख रुपये और जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड में 1,814 लाख रुपये निवेश करने की घोषणा की थी.

इन शेयरों में किया है निवेश