दुनियाभर में कितनी है iPhone-16 की कीमत, जानें सबसे सस्ता कहां 

   04 April 2025

Satish Vishwakarma

आईफोन दुनियाभर में अपनी प्रीमियम क्वालिटी और ब्रांड वैल्यू के लिए जाना जाता है, लेकिन इसकी कीमत कई देशों में अलग-अलग होती है. अगर आप आईफोन-16 खरीदने की सोच रहे हैं, तो जानिए कहां यह सबसे सस्ता मिल रहा है.   

 iPhone-16

अमेरिका में आईफोन-16 की कीमत 799 डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 67,076 रुपये के बराबर होती है. यह दुनिया में सबसे सस्ता मिलने वाले देशों में शामिल है.   

अमेरिका 

यूनाइटेड किंगडम में आईफोन-16 की कीमत भारतीय रुपये में  74,100 रुपये है. 

 यूनाइटेड किंगडम 

दुबई में आईफोन-16 की कीमत 3,399 संयुक्त अरब अमीरात दिरहम है, जो भारतीय रुपये में लगभग 77,698 रुपये के बराबर है,  

दुबई 

 चीन में आईफोन-16 की कीमत  5,999 युआन यानी लगभग 70,836 रुपये है.  

चीन 

हॉन्ग-कॉन्ग में आईफोन-16 की कीमत ,899  हॉन्ग-कॉन्ग डॉलर है, जो भारतीय रुपये में करीब 74,274 रुपये पड़ती है.

हॉन्ग-कॉन्ग

भारत के एक्स शोरुम में आईफोन-16 की कीमत 79,900 रुपये है, जो कई दूसरे देशों की तुलना में महंगा है. जिसका मुख्य कारण टैक्स और इम्पोर्ट ड्यूटी है, जिसकी वजह से इसकी कीमत अधिक हो जाती है.   

भारत