09 March 2025
Satish Vishwakarma
गर्मियों में AC खरीदते समय सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि कौन-सा AC बिजली की कम खपत करेगा और बिल बचाएगा.
ऐसे में 3-स्टार, 4-स्टार या 5-स्टार में से कौन-सा ज्यादा किफायती रहेगा? आइए जानते हैं ISEER रेटिंग, बिजली खपत और मंथली खर्च के आधार का पूरा ब्योरा.
कौन है किफायती?
ISEER यानी Indian Seasonal Energy Efficiency Ratio एक स्कोर होता है, जो बताता है कि AC कितनी कुशलता से बिजली का उपयोग करता है. जितनी ज्यादा ISEER रेटिंग होगी, उतनी ही कम बिजली खर्च होगी.
ISEER रेटिंग क्या है?
3-स्टार विंडो AC की ISEER रेटिंग 2.90 से 3.09 के बीच होती है, जबकि 4-स्टार AC की रेटिंग 3.10 से 3.29 के बीच और 5-स्टार AC की रेटिंग 3.30 से अधिक होती है.
3, 4, 5-स्टार AC की ISEER रेटिंग
वहीं स्प्लिट AC के लिए 3-स्टार की रेटिंग 3.50 से 3.99, 4-स्टार की 4.00 से 4.49 और 5-स्टार की 4.50 से अधिक होती है.
स्प्लिट AC की रेटिंग
AC की बिजली खपत को kWh में मापा जाता है. 1.5 टन के 3-स्टार AC की सालाना बिजली खपत लगभग 1100-1200 kWh होती है, जबकि 4-स्टार AC की 900-1000 kWh और 5-स्टार AC की 700-800 kWh होती है.
बिजली खपत
ऐसे में अगर 1 यूनिट बिजली की कीमत 7 रुपये मानी जाए, तो 3-स्टार AC का मंथली खर्च 650-700 रुपये, 4-स्टार का 500-600 रुपये और 5-स्टार का 400-500 रुपये आ सकता है.
मंथली खर्च
5-स्टार AC, 3-स्टार AC की तुलना में 28 फीसदी तक कम बिजली खर्च करता है. साथ ही यह तेज कूलिंग करता है और कम हीट निकालता है, जिससे बिजली की बचत होती है.
कौन से स्टार की AC है बेहतर
अगर AC ज्यादा घंटे चलाना है, तो 5-स्टार AC सबसे किफायती रहेगा. अगर बजट सीमित है, तो 4-स्टार AC भी अच्छा आप्शन हो सकता है.
किसे कौन-सा AC खरीदना चाहिए?
5-स्टार AC का शुरुआती खर्च ज्यादा होता है, लेकिन यह लंबे समय में बिजली के बिल में भारी बचत करता है. इसके विपरीत, 3-स्टार और 4-स्टार AC की शुरुआती कीमत कम हो सकती है, लेकिन उनकी बिजली खपत ज्यादा होती है.
5-स्टार AC की कीमत और बचत