1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Bullet

31 March 2025

Pradyumn Thakur

बुलेट की माइलेज आमतौर पर किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) में मापी जाती है.

बुलेट की माइलेज

Royal Enfield Bullet 350 की ARAI माइलेज लगभग 37 kmpl है.

इतनी है माइलेज

इसका मतलब है कि 1 लीटर पेट्रोल पर बुलेट 37 किलोमीटर चल सकती है.

इतनी चलती है

किसी भी गाड़ी की माइलेज ड्राइविंग शैली, ट्रैफिक और रखरखाव पर निर्भर करता है.

इस पर करता है निर्भर

आम तौर पर बुलेट 350 का माइलेज 35-40 kmpl के बीच होता है. अगर आप 1 किलोमीटर में पेट्रोल की खपत जानना चाहते हैं.

माइलेज

इसका मतलब है कि बुलेट 1 किलोमीटर में लगभग 27 मिलीलीटर पेट्रोल खर्च करती है.

इतनी होती है खर्च

सड़क की हालत और बाइक की गति पर भी माइलेज प्रभाव डालती है.

माइलेज पर डालती है प्रभाव

अगर बुलेट की देखभाल सही तरीके से की जाए तो माइलेज अच्छा रहता है. बुलेट के माइलेज में बढ़ोतरी करने के लिए सही ड्राइविंग आदतें अपनानी चाहिए.

अच्छा रहता है माइलेज