कोहिनूर से कितना ज्यादा महंगा है ये हीरा, आधा किलो है वजन 

23 Aug 2024

satish@vish

1905 में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा खोजा गया था. जो 3106 कैरेट का था. एक कैरेट में 200 ग्राम होता है.

कब खोजा गया, पहला हीरा

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं. यह कितना बड़ा होगा, लेकिन अब एक और हीरे की खोज किया गया है. 

इससे भी बड़ा है

बताया जा रहा है, यह दुनिया का दुसरा सबसे बड़ा हीरा है, जो कनाडा की कंपनी ने बोत्सवाना के कैरो खान से निकाला है.

कैरो खान से निकाल गया 

अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1000 हजार करोड़ रुपए है.

कितनी है इसकी कीमत

खदान से निकले हीरे में कुछ अशुध्दिया भी होती है, जिसे एक खास तापमान पर गर्म करके शुद्ध किया जाता है.

कैसे तैयार होता है हीरा

2019 में भी करीब 1758 कैरेट का हीरा खोजा गया था, जिसे फ्रांस की फैशन कंपनी लुई विटॉन ने खरीद लिया था.

पहले भी खोजा गया है