रोज कितना तेल खाना सही है? 

22  March 2025

Satish Vishwakarma

तेल हमारी हर रोज की डाइट का अहम हिस्सा है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि कितनी मात्रा में तेल खाना हेल्थ के लिए सही है? आइए, इसका सही बैलेंस समझते हैं.   

कितनी मात्रा है जरूरी 

तेल सिर्फ स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं होता, बल्कि यह विटामिन A, D, E, और K की पूर्ति कराने में भी मदद करता है. इसके सही मात्रा में सही तेल खाना सेहत के लिए जरूरी है.   

तेल क्यों जरूरी है?  

बहुत ज्यादा तेल खाने से मोटापा, कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारियों का ख़तरा बढ़ जाता है. इसलिए जरूरी है कि हम इसे संतुलित मात्रा में लें.   

 ज्यादा तेल के नुकसान  

एक आम व्यक्ति के लिए रोजाना 2-3 चम्मच (10-15 ml) तेल पर्याप्त होता है. अगर आप ज्यादा शारीरिक श्रम करते हैं, तो थोड़ा बढ़ा सकते हैं.   

रोज कितना तेल खाना चाहिए?  

ऑलिव ऑयल, सरसों का तेल और तिल का तेल हेल्दी माने जाते हैं. देसी घी और नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन सीमित मात्रा में.  

कौन सा तेल सबसे अच्छा है?  

ऐसे में हेल्थ के लिहाज से तेल को मापकर इस्तेमाल करें. नॉन-स्टिक कुकवेयर का उपयोग करें. इसके अलावा स्वाद बढ़ाने के लिए मसाले, हर्ब्स और नींबू का प्रयोग करें.   

तेल की मात्रा कैसे रोके?  

भोजन में कई बार हमें पता ही नहीं चलता कि कितना तेल है. तले-भुने खाने और प्रोसेस्ड फूड से बचें, क्योंकि इनमें छिपा हुआ तेल ज्यादा होता है.   

 छिपे हुए तेल से बचाव  

 ऐसे में तेल जरूरी है, लेकिन सीमित मात्रा में. सही तेल और सही मात्रा अपनाकर हम स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रख सकते हैं.   

हेल्दी खाना, हेल्दी जीवन