21 March 2025
Pradyumn Thakur
IPL में चीयरलीडर्स दर्शकों के मनोरंजन में अहम भूमिका निभाती है. ऐसे में आइए जानते है कि चीयरलीडर्स को कितनी सैलरी मिलती है.
मिंट कि एक खबर के अनुसार एक मैच के लिए चीयरलीडर्स 14,000 से 17,000 रुपये मिलते हैं.
CSK, पंजाब, हैदराबाद और दिल्ली की टीमें 12,000 रुपये से ज्यादा देते हैं.
वहीं मुंबई इंडियंस और RCB उन्हें करीब 20,000 रुपये देती हैं. KKR की चीयरलीडर्स को सबसे ज्यादा 24,000 रुपये मिलते है.
इन सब के अलावा अच्छे प्रदर्शन और टीम की जीत पर बोनस भी मिलता है. साथ ही उन्हें लग्जरी ठहरने की जगह और खाने का खर्च भी दिया जाता है.
चीयरलीडर बनने के लिए इंटरव्यू और टेस्ट पास करने पड़ते हैं. डांस, मॉडलिंग और भीड़ के सामने परफॉर्म करने का अनुभव जरूरी है.
चीयरलीडर्स पूरे मैच में माहौल को रोमांचक बनाती हैं. IPL 2023 में 12 शहरों में मैच हो रहे हैं.