22 March 2025
VIVEK SINGH
मर्चेंट नेवी न केवल साहसिक अनुभव देती है, बल्कि अच्छी कमाई का भी मौका है. युवा इस करियर को चुनते हैं, खासकर आकर्षक वेतन और विदेशी यात्राओं के कारण.
कैडेट्स को शुरुआत में ₹30,000 से ₹60,000 प्रति माह मिलता है. यह वेतन ट्रेनिंग और जहाज के प्रकार पर निर्भर करता है. यहां से करियर की शुरुआत होती है.
कैडेट्स की सैलरी
थर्ड अधिकारी को ₹60,000 से ₹1.5 लाख और सेकेंड अधिकारी को ₹1.2 लाख से ₹3 लाख तक का मासिक वेतन मिलता है. अनुभव बढ़ने के साथ वेतन भी तेजी से बढ़ता है.
अधिकारी की कमाई
मुख्य अधिकारी का वेतन ₹3 लाख से ₹5 लाख प्रति माह होता है. इस पद पर अधिकारी जहाज की सुरक्षा और संचालन की जिम्मेदारी संभालते हैं.
मुख्य अधिकारी की सैलरी
कप्तान का वेतन ₹5 लाख से ₹10 लाख प्रति माह तक होता है. यह पद अनुभव और नेतृत्व क्षमता की मांग करता है, जिसके कारण सैलरी भी ज्यादा होती है.
कप्तान की सैलरी
टैंकर जहाजों पर तैनात अधिकारियों को ड्राई कार्गो जहाजों की तुलना में ज्यादा सैलरी मिलती है. यहां जोखिम ज्यादा होता है, इसलिए वेतन भी अधिक होता है.
टैंकर और ड्राई कार्गो जहाजों पर सैलरी
मुख्य इंजीनियर और कैप्टन को ₹10 लाख से ₹14 लाख तक का मासिक वेतन मिलता है. इन पदों पर अत्यधिक अनुभव और तकनीकी जानकारी की जरूरत होती है.
मुख्य इंजीनियर और कैप्टन की सैलरी
मर्चेंट नेवी एक शानदार करियर विकल्प है जहां रोमांच, विदेश यात्रा और आकर्षक वेतन तीनों का मिलता है. अगर आप समुद्र से प्यार करते हैं, तो यह आपके लिए है.
करियर और कमाई का सही तालमेल