25 March 2025
VIVEK SINGH
पाकिस्तान में सांसदों की बेसिक सैलरी लगभग PKR 1,50,000 से 2,00,000 प्रति माह होती है. इसमें संसदीय जिम्मेदारियों के लिए दी जाने वाली बेसिक अमाउंट शामिल होती है.
सांसदों को यात्रा भत्ता, आवास भत्ता, चिकित्सा भत्ता और अन्य भत्ते मिलते हैं. कुल मिलाकर ये भत्ते लगभग PKR 2,50,000 से 3,00,000 तक हो सकते हैं.
भत्ते और अलाउंस
संसद सत्र के दौरान उपस्थित होने पर सांसदों को दैनिक भत्ता (DA) भी दिया जाता है. यह भत्ता PKR 4,000 से 5,000 प्रतिदिन तक होता है.
दैनिक भत्ता (DA)
सांसदों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए विशेष पास दिए जाते हैं. इसके अलावा, परिवार के सदस्यों के लिए भी सीमित यात्रा सुविधाएं होती हैं.
यात्रा सुविधाएं
सांसदों को और उनके परिवारों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मेडिकल सुविधाएं मिलती हैं. साथ ही, कुछ निजी अस्पतालों में भी उपचार की सुविधा होती है.
मेडिकल सुविधाएं
इस्लामाबाद में संसद के पास आवासीय कॉम्प्लेक्स में सांसदों को मुफ्त आवास उपलब्ध कराया जाता है. यदि सांसद आवास का उपयोग नहीं करते, तो उन्हें आवास भत्ता मिलता है.
आवासीय सुविधाएं
सेवा समाप्ति के बाद सांसदों को पेंशन दी जाती है. पेंशन की राशि उनके कार्यकाल और पद के अनुसार निर्धारित की जाती है.
पेंशन और रिटायरमेंट लाभ
सांसदों को सरकारी बैठकों और आयोजनों में विशेषाधिकार प्राप्त होते हैं. इसके साथ ही, सरकारी क्लबों और संस्थानों में भी विशेष प्रवेश और छूट मिलती है.
अन्य सुविधाएं