22 March 2025
Pradyumn Thakur
IPL या किसी भी मैच में अंपायर एक अहम भूमिका निभाते है. ऐसे में उन्हें मिलने वाली सैलरी के बारे में जानते है.
अंपायर को हर मैच के लिए एक निश्चित फीस मिलती है. यह उनके अनुभव के आधार पर निर्भर करती है. IPL में सभी अंपायरों की सैलरी एक जैसी नहीं होती है.
नए और पुराने अंपायरों की सैलरी में बड़ा अंतर होता है. अनिल चौधरी एक फेमस अंपायर हैं. वे 100 से अधिक मैचों का अनुभव रखते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल चौधरी को हर मैच के लिए 3,46,000 रुपये मिलते हैं.
कई प्रसिद्ध अंपायर जैसे नितिन मेनन और ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड भी 3.46 लाख रुपये प्रति मैच कमाते हैं.
अंपायरों को फाइनल मैच में 6,94,000 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है. फाइनल मैच में अंपायरों की सैलरी सबसे ज्यादा होती है.
अंपायरों को प्लेऑफ मैच में 5,20,000 रुपये मिलते हैं. प्लेऑफ मैचों में भी अंपायरों की सैलरी काफी अधिक होती है.
अंपायरों को स्पॉन्सरशिप डील्स से भी अच्छा खासा पैसा मिलता है. स्पॉन्सरशिप डील्स अंपायरों की कुल कमाई को बढ़ाती हैं.