स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स को नासा से कितनी मिलती है सैलरी

16 March 2025

Pradyumn Thakur

सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने से स्पेस में फंसी हुई है. वे भारतीय मूल की नासा की अंतरिक्ष यात्री हैं.  

सुनीता विलियम्स

नासा में अंतरिक्ष यात्रियों को उनके अनुभव और रैंक के आधार पर सैलरी मिलती है.

रैंक के आधार पर मिलती है सैलरी

सुनीता विलियम्स जिस रैंक में आती है वह GS-15 रैंक में आती हैं.

इस रैंक में आती है सुनीता

सुनीता विलियम्स की अनुमानित सालाना सैलरी $152,258 (लगभग 1.26 करोड़ रुपये) है.

इतनी है सैलरी

इसके अलावा नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को हेल्थ इंश्योरेंस, मिशन ट्रेनिंग, जैसे लाभ भी मिलते हैं.

ये लाभ भी शामिल

सुनीता विलियम्स का कुल संपत्ति लगभग $5 मिलियन है.

इतनी हैं नेटवर्थ

वह और उनके साथी बुट्च विलमोर जून 5, 2024 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में फंसे हुए हैं. 

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन