Dream 11 जैसे बेटिंग ऐप से कमाई पर कितना लगता है टैक्स?

29 March 2025

Pradyumn Thakur

Dream 11 जैसे ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप से कमाई पर टैक्स देना होता है. यह कमाई कानूनी है और टैक्स के दायरे में आती है.

फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप

इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 194BA के तहत 30 फीसदी टैक्स काटा जाता है.

इनकम टैक्स एक्ट

पहले यह टैक्स तब लगता था जब कमाई 10,000 रुपये से ज्यादा होती थी. अब साल 2023 के बजट के बाद कोई न्यूनतम सीमा नहीं है.

कोई न्यूनतम सीमा नहीं है

यह टैक्स आपकी नेट जीत पर लागू होता है. टैक्स सीधे स्रोत पर काट लिया जाता है, यानी जीत आपके बैंक में आने से पहले.

बैंक में आने से पहले काट लिया जाता है

अगर जीत में नकद और गैर-नकद दोनों हैं तो टैक्स पूरी वैल्यू पर लगता है. लेकिन टैक्स सिर्फ नकद हिस्से से काटा जाता है.

 टैक्स पूरी वैल्यू पर लगता है

अगर नकद हिस्सा टैक्स के लिए कम पड़े तो आपको पहले टैक्स चुकाना होगा. अगर आप जीत नहीं निकालते तो वित्तीय वर्ष के अंत में टैक्स कटेगा.

टैक्स चुकाना होगा

यह कमाई “अन्य स्रोतों से आय” के तहत टैक्सेबल है. टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त 30 फीसदी की दर से टैक्स देना होता है. आप काटे गए TDS का क्रेडिट टैक्स रिटर्न में ले सकते हैं.

अन्य स्रोतों से आय