10 Oct 2024
Rohit Ojha
रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. पूरा देश उन्हें याद कर रहा है.
रतन टाटा ने 2014 में कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के लेडीज स्टडी ग्रुप के कार्यक्रम में एक बात कही थी.
उन्होंने कहा था कि मैं एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाना चाहूंगा जिसने कभी दूसरों को चोट नहीं पहुंचाई.
उन्होंने कहा था कि बिजनेस के लिए जो सबसे बेहतर हो सकता था, मैंने वही काम किया.
2018 में सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में रतन टाटा से पूछा गया कि दुनिया कैसे आपको याद करेगी.
उन्होंने कहा था कि मैं एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाना चाहूंगा जिसने बदलाव लाया. न कुछ ज्यादा, न कुछ कम.
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि परोपकार के प्रति रतन टाटा के समर्पण ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक उनकी पहल ने एक गहरी छाप छोड़ी है जिसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा.