22 Sep 2024
vinayak singh
PMJAY वेबसाइट पर जाएं और “क्या मैं पात्र हूँ” टैब पर क्लिक करें, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP का उपयोग करके इसे सत्यापित करें.
सबसे पहले https://ayushmanup.in/ टैब खोलें और '#SETU पर खुद को पंजीकृत करें' पर क्लिक करें.
लिंक यूजर को NHA के 'सेतु पोर्टल' पर ले जाएगा. जहां यूजर सभी अनिवार्य टैब भरकर और फिर सबमिट पर क्लिक करके खुद को पंजीकृत करेगा.
सफल पंजीकरण के बाद, आवेदक अपना केवाईसी (KYC) करेगा और अनुमोदन की प्रतीक्षा करेगा. जब कार्ड सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित हो जाएगा, तब लाभार्थी कार्ड डाउनलोड कर सकेगा.
'डाउनलोड आयुष्मान कार्ड' पर क्लिक करें.
खानपान में गड़बड़ी और शारीरिक रूप से एक्टिव न रहने की वजह से आप हाई यूरिक एसिड की समस्या के शिकार हो सकते हैं
इसके बाद 'डाउनलोड' बटन पर क्लिक करें.