13 March 2025
Tejaswita Upadhyay
विदेश यात्रा से पहले इंटरनेशनल सिम कार्ड खरीदना एक किफायती विकल्प है. कई टेलीकॉम कंपनियां ग्लोबल सिम कार्ड ऑफर करती हैं, जो लोकल नेटवर्क पर काम करते हैं और सस्ते डेटा व कॉलिंग प्लान उपलब्ध कराते हैं.
जिस देश में आप यात्रा कर रहे हैं, वहां का लोकल सिम कार्ड खरीदना सबसे किफायती तरीका है. यह आमतौर पर एयरपोर्ट, मोबाइल स्टोर्स या ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध होता है और डाटा व कॉल दरें काफी कम होती हैं.
लोकल सिम कार्ड का इस्तेमाल करें
इंटरनेशनल रोमिंग चार्ज से बचने के लिए Wi-Fi आधारित कॉलिंग का उपयोग करें. WhatsApp, Skype, Zoom और Google Meet जैसे ऐप्स से फ्री में कॉल और मैसेजिंग संभव है, जिससे अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता.
Wi-Fi कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल करें
अपने फोन के मोबाइल डेटा को बंद करें और केवल फ्री Wi-Fi का इस्तेमाल करें. अधिकांश होटल, कैफे, एयरपोर्ट और सार्वजनिक स्थानों पर फ्री इंटरनेट उपलब्ध होता है, जिससे डेटा चार्ज से बचा जा सकता है.
मोबाइल डेटा बंद रखें और Wi-Fi का इस्तेमाल करें
अगर आप अपने मौजूदा नंबर को ही रखना चाहते हैं, तो ट्रैवल से पहले अपने मोबाइल ऑपरेटर से इंटरनेशनल रोमिंग पैक की जानकारी लें. एयरटेल, जियो और वोडाफोन जैसी कंपनियां डेली और मंथली पैक ऑफर करती हैं, जो काफी किफायती होते हैं.
इंटरनेशनल रोमिंग पैक को एक्टिवेट करें
यात्रा से पहले Google Maps, YouTube वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर लें. इससे आपको बिना इंटरनेट के नेविगेशन और एंटरटेनमेंट की सुविधा मिलेगी और अनावश्यक डेटा खर्च से बचा जा सकेगा.
ऑफलाइन मैप्स और डाउनलोडेड कंटेंट का इस्तेमाल करें
अगर आपका फोन ई-सिम सपोर्ट करता है, तो यह इंटरनेशनल सिम कार्ड का एक डिजिटल विकल्प हो सकता है. कई टेलीकॉम कंपनियां सस्ते ई-सिम प्लान प्रदान करती हैं, जिससे बिना फिजिकल सिम बदले आप रोमिंग चार्ज से बच सकते हैं.
ई-सिम (eSIM) का इस्तेमाल करें
फोन में बैकग्राउंड डेटा सिंकिंग और ऑटोमैटिक ऐप अपडेट्स बंद कर दें. ईमेल, सोशल मीडिया और क्लाउड स्टोरेज ऐप्स अक्सर बैकग्राउंड में डेटा खर्च करते हैं, जिससे अनजाने में आपका रोमिंग बिल बढ़ सकता है.
ऑटोमैटिक डेटा सिंक और अपडेट्स बंद करें