मोबाइल में नहीं दिखेंगे Ads, केवल फॉलो करिए इन सेटिंग्स को

30 Oct 2024

Shashank Srivastava

अगर आप भी अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर आने वाले एड से परेशान हो गए हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपने मोबाइल के एड को ब्लॉक कर सकते हैं.

एड ब्लॉक

सबसे पहले अपने फोन की होम स्क्रीन से 'सेटिंग्स' ऐप पर टैप करें.

सेटिंग खोलें

सेटिंग खोलने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर 'ऐप्स' वाला ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.

ऐप्स का चयन करें

अगले स्क्रीन पर आपको ब्राउजर ऐप का चुनाव करना होगा जिसका आप इस्तेमाल करते हैं (जैसे Chrome या Firefox).

ब्राउजर ऐप सर्च करें

उसके बाद आपको ब्राउजर ऐप पर टैप करना होगा और 'ऐप इंफो' पर क्लिक करना होगा.

ऐप की जानकारी खोलें

उसमें आपको 'साइट सेटिंग्स' का विकल्प दिखेगा. उसपर टैप करें और 'पॉप-अप और रिडायरेक्ट्स' वाले विकल्प को बंद कर दें.

पॉप-अप और रिडायरेक्ट्स ब्लॉक करें

इसके बाद आप Google Play Store पर जाइए और वहां से एड ब्लॉकर ऐप्स को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें.

एड ब्लॉकर इंस्टॉल करें

डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल किए गए एड ब्लॉकर ऐप को खोलें और निर्देशों का पालन कर उसे सेटअप करें.

एड ब्लॉकर सेटअप करें

सेटअप करने के बाद फिर से ब्राउजर में वापस जाएं और देखें एड ब्लॉक हो गया है.

फिर से जांचें