book gas with whatsapp

WhatsApp से करें गैस सिलेंडर बुक, बस इस नंबर पर करना होगा मैसेज

21 Jan 2025

Shashank Srivastava

image (24)
money9
Central Government Govt Cuts Gas Allocation For LPG,

गैस खत्म होने के बाद काफी परेशानी होती है. ग्राहक को गैस एजेंसी में जाना पड़ता है. 

गैस खत्म होने पर परेशानी

woman in white long sleeve shirt wearing eyeglasses

एजेंसी न भी जाएं तो उन्हें कॉल कर के कम्प्यूटराइज्ड वॉइस के साथ समय खपाना पड़ता है.

एजेंसी जाने से राहत

WhatsApp new document scan feature

लेकिन आपको ये सब करने की जरूरत नहीं है. WhatsApp की मदद से ग्राहक कुछ ही सेकंड्स में सिलेंडर बुक कर सकता है.

वाट्सएप से बुकिंग

इसके लिए शर्त व अलग-अलग गैस कंपनी के कुछ अपने नियम हैं. आइए एक-एक कर आपको उन सभी की जानकारी देते हैं.

नियम और शर्तें

सबसे जरूरी शर्त कि जिस वाट्सएप नंबर से आप सिलेंडर बुक कर रहे हैं, उस नंबर का गैस एजेंसी से रजिस्टर्ड होना जरूरी है.

क्या है शर्त?

अब बात अलग-अलग गैस कंपनियों के लिए व्हाट्सएप किए जाने वाले नंबर की है.

अलग-अलग गैस कंपनी

इंडेन गैस के ग्राहक को अपने मोबाइल में 7588888824 नंबर को सेव करना होगा. उसके बाद वाट्सएप खोलें और इस नंबर पर REFILL या BOOK लिखकर मैसेज भेजें. ऑर्डर का जवाब आ जाएगा.

Indane Gas

भारत गैस के ग्राहकों को भी अपने मोबाइल में 180024344 सेव करना होगा. उसके बाद वाट्सएप खोल कर उन्हें इस नंबर पर Hi या Hello लिखना होगा. उसके बाद कंपनी की ओर से सर्विस के रिप्लाई आएंगे.

Bharat Gas

एचपी के ग्राहक को अपने मोबाइल फोन पर 9222201122 सेव करके व्हाट्सएप खोलना होगा. वहां उन्हें इस नंबर पर Book लिखकर मैसेज करना होगा. भेजते ही ऑर्डर की जानकारी आ जाएगी.

HP Gas