12 Sep 2024
Devesh Pandey
रेलवे में सीनियर सिटिजन और 45 साल से ज्यादा उम्र की महिला या गर्भवती महिला को लोअर बर्थ की सुविधा दी जाती है.
किसके लिए बुक की जा सकती है लोअर बर्थ
रेलवे के अनुसार सभी ट्रेनों में स्लीपर क्लास में प्रत्येक कोच में छह लोअर बर्थ और एसी 3 टियर तथा एसी-2 टियर क्लास में हर कोच में 3 लोअर बर्थ बुजुर्गों के लिए आरक्षित होती हैं.
अगर लोअर बर्थ चाहिए तो उसके लिए रिजर्वेशन च्वॉइस के मुताबिक टिकट बुक करना होगा. कोई पात्र कस्टमर अगर रिजर्वेशन च्वॉइस के हिसाब से टिकट बुक करेगा तो उसे निश्चित तौर पर लोअर बर्थ अलॉट हो जाएगी.
कई बार ट्रेन में खुद से सीट चुनने के बावजूद यात्रियों को उनकी पसंदीदा बर्थ नहीं मिल पाती है. सामान्य कोटे के मुताबिक टिकट बुक करने में पसंदीदा बर्थ नहीं मिल पाती है.
सीट चुनने के बाद भी क्यों नहीं मिलती है मनचाही बर्थ
आरक्षित स्लीपर ट्रेनों के अलावा राजधानी, दुरंतो, फुली एसी या एक्सप्रेस ट्रेनों में लोअर बर्थ की संख्या सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में ज्यादा होती है. इसमें हर कोच में 4 लोअर बर्थ की सुविधा दी जाती है.
इन ट्रेनों में है ज्यादा लोअर बर्थ