29 Nov 2024
Pradyumn Thakur
प्राइवेट जेट बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज के बीच लग्जरी और स्टाइल का प्रतीक बन चुका है.
इसमें प्राइवेट केबिन और यात्रियों के लिए लग्जरी सुविधाएं होती हैं.
जेट की कीमत आकार, मॉडल, रेंज, और सुविधाओं पर निर्भर करती है.
इसकी कीमत 16 करोड़ रुपये से 800 करोड़ रुपये. तक हो सकती है.
प्राइवेट जेट खरीदने के लिए एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट कंपनियों या खरीद सलाहकारों से संपर्क करना पड़ता है.
इसके अलावा, रखरखाव और संचालन का खर्च भी काफी अधिक होता है.
खरीदने के बजाय, आप इसे किराए पर भी ले सकते है. इसका हर घंटे का किराया 82 हजार रुपये से 8 लाख रुपये तक होता है.