27 Dec 2024
Tejaswita Upadhyay
बैटरी की लंबी उम्र बनाए रखने के लिए इसे पूरी तरह से डिस्चार्ज या 100% चार्ज करने से बचें. हमेशा चार्जिंग स्तर 20% से 80% के बीच बनाए रखें.
फोन को पूरी रात चार्ज पर छोड़ने से बैटरी में लिथियम जमा हो सकता है, जिससे क्षमता घटती है. ओवरचार्जिंग से बैटरी गर्म हो सकती है और इसके फटने का खतरा बढ़ जाता है.
पूरी बैटरी खत्म होने का इंतजार करने के बजाय थोड़े-थोड़े समय पर चार्ज करें. यह बैटरी को कम वोल्टेज तनाव में रखता है और लाइफ साइकल को बढ़ाता है.
बैटरी को ज्यादा गर्मी से नुकसान होता है. फोन को चार्जिंग के दौरान कवर से निकालें और गर्म जगहों पर चार्जिंग करने से बचें.
अगर आपके फोन में ऑप्टिमाइज्ड चार्जिंग का विकल्प है, तो इसे ऑन करें. यह बैटरी को 80% पर चार्जिंग रोकने में मदद करता है, जिससे क्षमता सुरक्षित रहती है.
पावर बैंक का उपयोग करते समय, बैटरी के लिए उपयुक्त वोल्टेज और एम्परेज का ध्यान रखें. गलत पावर बैंक बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है.
बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज करना (0% तक) और बार-बार 100% तक चार्ज करना बैटरी की लाइफ साइकल को कम कर सकता है.
हमेशा मूल चार्जर और केबल का ही उपयोग करें. कम गुणवत्ता वाले चार्जर बैटरी को ओवरचार्ज या ज्यादा गर्म कर सकते हैं, जिससे बैटरी को नुकसान होता है.