आपका iPhone असली है या नकली? ऐसे  करें चेक

21 March 2025

Soma Roy

iPhone दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले प्रोडक्‍टों में से एक हैं. Apple के फ्लैगशिप वाले ये  स्मार्टफोन न सिर्फ कई हाईटेक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से लैस होते हैं, बल्कि आजकल ये  स्टेटस सिंबल भी बन चुके हैं.

बिक्री में अव्‍वल 

आईफोन की भारी मांग के कारण इसके फेक यानी नकली मॉडलों में भी बाजार में भरमार है, जो लगभग असली जैसे दिखते हैं. ऐसे में आपके पास मौजूद iPhone असली है या नकली ये जानने के लिए आप कुछ तरीके आजमा  सकते हैं.

ये टिप्‍स आएंगे काम 

अपने आईफोन की प्रामाणिकता जांच के लिए सबसे पहले इसके पैकेजिंग और सहायक उपकरणों की जांच करें. असली आईफोन बॉक्स मजबूत होते हैं, इनमें हाई क्‍वालिटी पिच्‍चर और सटीक टेक्स्ट होता है, जबकि नकली आईफोन में पैकेजिंग से जुड़ी खामियां होती हैं.

पैकेजिंग करें चेक 

हर स्मार्टफोन की तरह, iPhone का भी एक खास सीरियल नंबर और IMEI नंबर होता है. सीरियल नंबर जानने के लिए सेटिंग्स चेक करें, जबकि नकली आईफोन में या तो ये नंबर नहीं होता है या इसमें हेरफेर की गई होती है.

सीरियल नंबर से लगाएं पता 

एप्पल आईफोन अपने प्रीमियम और मजबूत निर्माण के लिए जाने जाते हैं. जब आप असली आईफोन को हाथ में पकड़ते हैं, तो यह ठोस और अच्छी बिल्‍ड क्‍वालिटी वाला होता है, जबकि नकली आईफोन के डिजाइन, स्‍क्रीन साइज, वजन और मोटाई में अंतर हो सकता है. 

मजबूती भी देखें 

नकली आईफोन का पता लगाने के लिए उसके सॉफ्टवेयर को देखें. असली iPhones एप्पल के स्वामित्व वाले महज iOS पर चलते हैं, जबकि नकली आईफोन आईओएस की तरह दिखने वाले एंड्रॉयड पर चलते हैं.

सॉफ्टवेयर को भी जांचे 

असली iPhone की पहचान के लिए इसमें मौजूद इनबिल्‍ट वॉइस फीचर “हे सिरी” की मदद लें. अगर इसके बोलने पर ये एक्टिव नहीं होता है तो आपका आईफोन नकली हो  सकता है.

“हे सिरी” भी करेगा मदद

अगर आपको iPhone को लेकर कोई शंका है तो इसकी जांच के लिए आप एप्‍पल के किसी ऑथराइज्‍ड सर्विस सेंट पर जाएं और विशेषज्ञों से इसकी जांच करवाएं.

ऑथराइज्‍ड जगह से  कराएं जांच