11 Apr 2025
Shashank Srivastava
गर्मियों में सनग्लासेस का यूज करना बहुत जरूरी है लेकिन आपको सनग्लासेस चुनते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए.
आज हम आपको बताएंगे सनग्लासेस का चुनाव करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. चश्मा एकमात्र जरिया है जो आपको गुड लुकिंग के साथ आपकी आंखों को धूप से बचाता है.
सूरज ऊष्मा के साथ UV Rays का उत्सर्जन करता है. जो हमारी आंख तथा शरीर के लिए हानिकारक है इससे स्किन कैंसर का भी खतरा बना रहता है.
सनग्लास यानी धूप के चश्मे को पहनने के कई फायदे हैं. सबसे बड़ा फायदा ये है कि चश्मे को पहने से यूवी रेज का असर आंखों पर नहीं पड़ेगा.
सनग्लासेस विजुअल्स कंफर्ट के साथ धूप से आने वाली सीधी किरणों से आपको सिर दर्द, आंखों के लाल होने जैसी समस्याओं से भी बचाता है.
चश्मा खरीदते समय ऐसे लेंस का चयन करें जो 100 फीसदी UV Rays से प्रोटेक्ट करता हो. ये जानकारी आपको चश्मे के डिब्बे पर लिखे डिस्क्रिप्शन से मिल सकता है.
सनग्लासेस खरीदते समय चेहरे का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. उनका आकार ऐसा हो जिससे आंख चारों तरफ से ढक जाए. ऐसा करने से आंखों को धूप से सुरक्षा मिलती है.
सनग्लासेस में ऐसे लेंस का प्रयोग करना चाहिए जो पतला हो क्योंकि पतले लेंस ज्यादे रिफ्लेक्टिव होते हैं जिससे सूर्य की रोशनी रिफ्लेक्ट कर आंखों की सुरक्षित करता है.
पोलराइज्ड या ध्रुवीकृत लेंस का इस्तेमाल पानी या सड़क जैसी सतहों से आने वाली चकाचौंध को कम करते हैं. इससे आप ऐसी परिस्थिति में भी अच्छे से देख सकते हैं.