5 मिनट में साफ होगा कोयले जैसा जला बर्तन, ये हैक आएंगे काम
07 April 2024
Soma Roy
अक्सर खाना बनाते या दूध खौलाते समय जल्दबाजी में बर्तन जल जाते हैं. इन्हें छुड़ाना काफी मुश्किल होता है. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो कुछ हैक आपकी ये दिक्कत चुटकियों में दूर कर सकते हैं.
जिद्दी दाग से ऐसे बचें
जले हुए बर्तन में एक कप पानी और आधा कप सिरका डालें. 5 मिनट उबालें, फिर ठंडा होने पर स्क्रब करें, इससे जला हुआ हिस्सा साफ हो जाएगा.
सिरका और पानी
बर्तन में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा छिड़कें, थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बनाएं अब 5 मिनट बाद स्क्रब करें, इससे जिद्दी दाग छूट जाएंगे.
बेकिंग सोडा
जले हुए हिस्से पर मोटा नमक छिड़कें, गीले स्पंज से रगड़ें. नमक के दाने जले हुए दाग को तेजी से हटाते हैं.
नमक
बर्तन में गर्म पानी और कुछ बूंदें डिशवॉशर लिक्विड डालें. 5 मिनट भिगोकर रखें, फिर हल्के से स्क्रब करें, इससे दाग छूट जाएंगे.
लिक्विड डिशवॉश
जले हुए बर्तन में नींबू के टुकड़े और पानी डालकर 5 मिनट उबालें. नींबू का एसिड जले दाग को कमजोर कर देता है, इससे बदबू भी चली जाएगी.
नींबू
बर्तन में कोल्ड ड्रिंक डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद स्क्रब करने पर जला हुआ हिस्सा आसानी से साफ हो जाता है.
कोल्ड ड्रिंक का कमाल
बर्तन में बेकिंग सोडा और पानी डालें, फिर एल्युमिनियम फॉयल को गोल करके स्क्रब करें. यह जले दाग को तेजी से हटाता है और चमक बढ़ाता है.
एल्युमिनियम फॉयल
जले हुए बर्तन में हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर 5 मिनट रखें. इसके बाद स्पंज से रगड़ें, दाग आसानी से साफ हो जाएगा.