17 April 2025
Soma Roy
अप्रैल से जून तक भयंकर गर्मी पड़ती है. अभी से पारा 35 से 40 डिग्री सेल्सियस छू रहा है. इससे अक्सर घरों की छत और दीवारें तपने लगती हैं. इससे बचने और कमरे को ठंडा रखने के लिए कुछ तरीके काम आ सकते हैं.
छत पर सफेद या रिफ्लेक्टिव पेंट कराने से सूरज की किरणों को परावर्तित कर देती हैं. इससे घर को 5-10 डिग्री तक ठंडा रखने में मदद मिलती है.
रिफ्लेक्टिव कोटिंग
छत पर घास या छोटे पौधों की परत बनाएं. यह प्राकृतिक इन्सुलेशन की तरह काम करता है. साथ ही ये छत के जरिए बढ़ने वाली रूम की गर्मी को भी कम करता है.
ग्रीन कवर बनाएं
वैसे तो धूप से बचने के लिए लोग घरों में पर्दे लगाते हैं, लेकिन सोलर-रिफ्लेक्टिव पर्दे लगाने से स्रूम को ठंडा रख सकते हैं. ये यूवी किरणों को रोकते हैं और कमरे को ठंडा रखते हैं.
सोलर पर्दे का उपयोग
बालकनी या आंगन में मिस्टिंग सिस्टम लगाएं. पानी की बारीक बूंदें हवा को ठंडा करती हैं. इससे कमरे का तापमान अपने आप घट जाएगा.
वॉटर मिस्टिंग सिस्टम
घर की दीवारों और छत पर गर्मियों में थर्मल इन्सुलेशन करवाएं. यह गर्मी को अंदर आने से रोकता है. इससे बिना एसी के ही आपका घर ठंडा रहेगा.
थर्मल इन्सुलेशन
गर्मियों में सबसे ज्यादा घर की छत तपती है. इसलिए इसे ठंडा रखने के लिए कूल रूफ टाइल्स लगवाएं. ये खास टाइल्स गर्मी को परावर्तित करती हैं, जिससे कमरा गर्म नहीं हो पाता है.
कूल रूफ टाइल्स
कमरे का तापमान सामान्य रहें इसके लिए रूम में हवा का भी सही बैलेंस होना चाहिए. स्मार्ट वेंटिलेशन से रूम गरम नहीं होगा. इसके लिए वेंटिलेशन डिवाइस लगाएं, जो तापमान के हिसाब से हवा का प्रवाह नियंत्रित करेगा.
स्मार्ट वेंटिलेशन सिस्टम