22 Feb 2025
Bankatesh kumar
02 March 2025
Bankatesh kumar
पपीता एक ऐसा फ्रूट है, जो मार्केट में पूरे साल आसानी से मिल जाता है. इसकी कीमत 50 से 60 रुपये किलो होती है. अगर आप चाहें, तो घर की छत पर आसानी से पपीता उगा सकते हैं.
इसके लिए आको ग्रो बैग्स या गमले का इस्तेमाल करना होगा. अगर चाहें तो घर पर परमानेंट क्यारियां भी बना सकते हैं. आप चाहें, तो देसी पपीता के बीजों की भी गमले में बुवाई कर सकते हैं.
वैसे होम गार्डनिंग के लिए पूसा ड्वार्फ और पूसा नन्हा पपीते की अच्छी वैरायटी है.ये दोनों ऐसी वैरायटी जो गमले में ही 25 से 50 किलो तक पपीते का प्रोडक्शन दे सकती हैं.
एक बात का ध्यान रखना होगा कि पपीता के पौधे को बढ़ने के लिए धूप की अच्छी जरूरत होती है. अन्य पौधों के मुकाबले पपीते के पौधे बहुत तेजी से बढ़ते हैं.
घर पर पपीता उगाने के लिए 24 से 30 इंच के ग्रो बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजार में मिट्टी के बड़े गमले भी आते हैं या घर पर कोई पुरानी बाल्टी या कंटेनर का भी यूज करना ठीक रहेगा.
गमले, बाल्टी या ग्रो बैग्स का इस्तेमाल करने से पहले नीचे की तरफ बड़े छेद बना लें, ताकि पानी बाह निकल जाए. पपीता के प्लांट को पानी की कम ही जरूरत होती है.
वहीं, प्लांट को अच्छी तरह से ग्रो करने के लिए गमले में खाद, मिट्टी, रेत और कंपोस्ट का इस्तेमाल करें. अब आप पपीता की गार्डनिंग के लिए तैयार कंटेनर में बीज की बुवाई कर सकते हैं.
एक गमले, ग्रो बैग या कंटेनर में सिर्फ एक ही पौधा लगाएं, ताकि पौधों का विकास तेजी से हो सके. साथ ही बीच-बीच में सिंचाई भी करते रहें.पौधा लगाने के 8 महीने के अंदर ही पपीते के पौधे में फल आने शुरू हो जाएंगे.
इस समय पौधे की एक्स्ट्रा केयर करें. समय-समय पर प्लांट में गोबर की खाद, कंपोस्ट और नीम-सरसों की खली डाल सकते हैं. इससे ज्यादा उत्पादन होगा.