25 Feb 2025
Pratik Waghmare
इनकॉग्निटो मोड एक ब्राउजर फीचर है, जो ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकीज और साइट डेटा को सेव होने से रोकता है. यह Google Chrome, Safari, Mozilla Firefox और Microsoft Edge जैसे ब्राउजर्स में मिलता है.
इनकॉग्निटो मोड आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को ब्राउजर में सेव नहीं करता, लेकिन वेबसाइट्स, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP), और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर आपकी ऑनलाइन गतिविधियों को देख सकते हैं. इसके अलावा, DNS कैश और ऐप स्टोरेज में कुछ डेटा बचा रह सकता है.
सेटिंग्स > प्राइवेसी/सिक्योरिटी > ब्राउजिंग डेटा क्लियर करें. ऐप डेटा क्लियर करने के लिए सेटिंग्स > ऐप्स > ब्राउजर चुनें > स्टोरेज & कैश > क्लियर स्टोरेज. DNS कैश हटाने के लिए क्रोम में `chrome://net-internals/#dns` टाइप करें और ‘Clear host cache’ पर क्लिक करें.
Safari डेटा क्लियर करने के लिए सेटिंग्स > सफारी > ‘Clear History and Website Data’ चुनें. अन्य ब्राउजर्स का डेटा हटाने के लिए Chrome, Firefox आदि में सेटिंग्स > प्राइवेसी > क्लियर ब्राउजिंग डेटा > ‘All Time’ चुनकर हटाएं.
ब्राउजर डेटा हटाने के लिए ब्राउजर सेटिंग्स में जाकर ‘Clear Browsing Data’ ऑप्शन चुनें और ‘All Time’ पर सेट करें. DNS कैश क्लियर करने के लिए `cmd` खोलकर `ipconfig /flushdns` कमांड रन करें. टेम्प फाइल्स हटाने के लिए `Win + R` दबाकर `%temp%` टाइप करें और सभी फाइलें डिलीट करें.
Safari डेटा हटाने के लिए मेन्यू में ‘Clear History’ चुनें > All History पर सेट करें. कैश-कुकीज क्लियर करने के लिए Preferences > Privacy > Manage Website Data पर क्लिक करें और ‘Remove All’ चुनें. DNS कैश क्लियर करने के लिए टर्मिनल में `sudo dscacheutil -flushcache; sudo killall -HUP mDNSResponder` कमांड रन करें.
इनकॉग्निटो मोड के बावजूद, कुछ वेब ऐड्रेस सिस्टम की DNS कैश में सेव हो सकते हैं. इसलिए, Windows और Mac में DNS कैश हटाने से आपका डेटा पूरी तरह से मिट सकता है.
अगर आप VPN या प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करें, तो आपकी प्राइवेसी बढ़ सकती है. इनकॉग्निटो ब्राउजिंग के बाद, मैन्युअली ब्राउजर डेटा, ऐप स्टोरेज और DNS कैश क्लियर करें. किसी सेंसिटिव जानकारी के लिए, सार्वजनिक Wi-Fi पर इनकॉग्निटो मोड से लॉगिन न करें.
इनकॉग्निटो मोड केवल आपके लोकल ब्राउजर पर डेटा सेव होने से रोकता है. यह वेबसाइट्स या आपके इंटरनेट प्रोवाइडर को आपकी गतिविधि देखने से नहीं रोकता. पूरी सुरक्षा के लिए, अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने की जरूरत होती है, जैसे VPN और DNS कैश क्लियर करना.