07, April 2025
Pradyumn Thakur
भारत में लोग ईवी गाड़ियों की तरफ शिफ्ट हो रहे है. ऐसे में आइए आपको बताते है कि आसपास EV चार्जिंग स्टेशन कैसे ढूंढे.
आप Plug Share, ChargePoint, Statiq या Tata Power EZ Charge जैसे ऐप्स यूज कर सकते हैं.
Google Maps पर "EV charging stations" सर्च करके भी पता कर सकते हैं.
PlugShare ऐप में चार्जिंग स्टेशन का नक्शा और यूजर की जानकारी मिलती है.e-AMRIT और सरकार के चार्जिंग लोकेटर टूल से भी जानकारी मिलती है.
ChargePoint से आप स्टेशन ढूंढकर पेमेंट भी कर सकते हैं. Statiq ऐप में चार्जिंग की प्रोग्रेस ट्रैक करने का ऑप्शन है.
Electriva ऐप चार्जिंग स्टेशन की लिस्ट और रिव्यू देता है. Tata Power EZ Charge से टाटा के चार्जिंग नेटवर्क का पता चलता है.
Jio-bp pulse charge ऐप से नजदीकी स्टेशन तक नेविगेट कर सकते हैं. शॉपिंग मॉल और होटल में भी चार्जिंग की सुविधा होती है.