बगैर कुछ डिलीट किए इन स्मार्ट स्टेप्स से खाली करें अपना फोन स्टोरेज

18 Jan 2025

Shashank Srivastava

हम सभी मोबाइल फोन के शौकीन हैं, महंगा से महंगा मोबाइल फोन की खरीदारी करते हैं ताकि अच्छे और नए फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सके.

मोबाइल फोन

लेकिन नए या पुराने, सभी फोन के साथ एक कॉमन टेंशन होती है. वो है स्टोरेज से जुड़ी हुई.

स्टोरेज की दिक्कत

कितना भी महंगा फोन खरीद लें, एक समय के बाद स्टोरेज की दिक्कत आती ही है. वैसे में लोग परेशान हो जाते हैं.

क्या करें?

मोबाइल से जरूरी डॉक्यूमेंट, वीडियो, फोटो यहां तक की एप्लीकेशन भी डिलीट करने लगते हैं. लेकिन क्या हो अगर हम उसको डिलीट किए बिना भी आपका फोन खाली हो सकता है.

क्या हो अगर...

ये काफी अच्छा तरीका है. आईफोन के साथ एंड्रॉयड यूजर्स भी थर्ड पार्टी ऐप्स से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. जिस एप्लीकेशन का काम नहीं है, आप उसे ऑफ लोड कर सकते हैं.

ऐप्स को ऑफ लोड करें

ऐप्स ऑफ लोड के अलावा आप कैश स्टोरेज को भी खाली कर सकते हैं. इसके लिए यूजर को सेटिंग में जाकर एप्लीकेशन खोलना होगा. वहां पर क्लीयर डाटा और कैश का ऑप्शन दिखेगा.

कैश को भी क्लियर कर सकते हैं

तीसरा तरीका आप अपने मीडिया फाइल्स को गूगल ड्राइव या गूगल फोटोज पर बैकअप लेकर कर सकते हैं. वहां बैकअप रखने के बाद अपने फोन से डाटा हटा सकते हैं.

गूगल फोटो की लें मदद

इसके अलावा आप क्लाउड स्टोरेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप अपने फोन के बड़े फाइल्स को सेव कर फोन से उसे डिलीट कर सकते हैं.

क्लाउड स्टोरेज का करें इस्तेमाल