25 March 2025
Soma Roy
कोहनी का रंग बाकी हाथ से गहरा हो जाता है, क्योंकि वहां डेड स्किन जमा हो जाती है. इसके अलावा कई और दूसरे कारण हो सकते हैं, लेकिन घरेलू नुस्खों से इसे हल्का किया जा सकता है.
एलोवेरा स्किन को गोरा बनाने में मदद करता है. एक स्टडी कहती है कि ये अल्फा एड्रेनर्जिक रिसेप्टर को बढ़ाता है. एलोवेरा जेल या लोशन को दिन में 2 बार कोहनी पर लगाने से कालापन दूर होता है.
बेकिंग सोडा स्किन को एक्सफोलिएट और हल्का करता है. एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे कोहनी पर लगाएं, 10-15 मिनट बाद धो लें. हफ्ते में 2 बार ट्राई करें, समस्या दूर हो जाएगी.
नींबू, संतरे जैसे फल सन डैमेज से काली स्किन को हल्का करते हैं. ऐसे में संतरा या नींबू का रस निचोड़ें, रुई से कोहनी पर लगाएं. रोजाना इस्तेमाल करें. इससे कालापन दूर हो जाएगा.
ओटमील और दही ड्राई स्किन को नमी देते हैं. दोनों को बराबर मिलाकर पेस्ट बनाएं और कोहनी पर लगाएं. इसे 20 मिनट बाद धो दें इससे सॉफ्ट स्किन हो जाएगी और कालापन दूर होगा.
हल्दी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में माहिर है. हल्दी पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं, कोहनी पर लगाएं, 10 मिनट बाद धो लें. इससे भी कोहनी का गहरा रंग हल्का हो जाएगा.
रोज नहाते वक्त कोहनी को अच्छे से साफ करें. इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें. सॉफ्टनेस के लिए ऊपर से नारियल तेल या एलोवेरा भी लगा सकते हैं.
डेड स्किन हटाने के लिए हफ्ते में 1-2 बार कोहनी को एक्सफोलिएट करें. इससे नई स्किन आएगी और कालापन कम होगा.