20 March 2025
Soma Roy
अक्सर घर की दीवारों या लकड़ी के फर्नीचरों और दरवाजों पर दीमक लग जाती है. धीरे-धीरे ये पूरी लकड़ी को खोखला कर देते हैं. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो इससे छुटाकरा पाने के घरेलू टिप्स इस तरह हैं.
नीम के तेल को एक प्राकृतिक कीटनाशक माना जाता है. ऐसे में प्राभावित जगह पर नीम का तेल लगाने से दीमक खत्म हो जाएंगे.
नीम का तेल
दीमक को भगाने में लौंग का तेल भी कारगर है. इसकी तीक्ष्ण गंध से कीटे मर जाते हैं. इसलिए हफ्ते में इसके तेल का दो बार छिड़काव करें.
लौंग का तेल
किचन में पाए जाने वाले सफेद सिरके में नींबू का रस मिलाकर घोल तैयार करें. इसे लकड़ी के फर्नीचर या दीमक वाली जगह पर स्प्रे करने से भी दीमक से छुटकारा मिलता है.
सफेद सिरका
अगर दीमक की समस्या ज्यादा हो तो आप बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप प्रभावित जगह पर इसे छिड़क दें इससे कीड़े मर जाएंगे. आप इसका घोल बनाकर स्प्रे भी कर सकते हैं.
बोरेक्स पाउडर
दीमक को भगाने का एक कारगर उपाय केरोसिन तेल भी है. ये ज्वलनशील हाइड्रोकार्बन तरल दीमक को खत्म कर देता है.
केरोसिन तेल
दीमक को मारने के लिए आप नमक का भी प्रयोग कर सकते हैं. ये कीड़ों को मारने और संक्रमण को दूर करने में मदद करेगा. इससे दीमक की समस्या खत्म हो सकती है.
नमक
संतरे के छिलके की तेज महक के चलते दीमक को भगाने के लिए इसका तेल यूज किया जा सकता है. ये कीड़ों को खत्म करता है.
संतरे के छिलके का तेल