ट्रेन की चार्टिंग होने के बाद कैसे पाएं कंफर्म टिकट?

17 Oct 2024

Shashank Srivastava

रेलवे में टिकट की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के पास है. इसी वेबसाइट के जरिये लोग अपनी ट्रेन की टिकट बुक करते हैं.

IRCTC

त्यौहार आने वाला है, ऐसे में कई बार लोगों को ट्रेन की टिकट नहीं मिल पाती है. ऐसे में लोग अक्सर तत्काल का रुख करते हैं. 

नहीं मिल पाती है टिकट

कई बार तत्काल का विकल्प भी काम नहीं आता है. इससे बचने के लिए एक उपाय करेंट टिकट का है.

नहीं आता तत्काल विकल्प काम

चार्टिंग के बाद ट्रेन में बचे हुए कुछ सीट को भरने के लिए रेलवे करेंट टिकट का विंडो खोलती है. ये विंडो ट्रेन के सोर्स स्टेशन से खुलने वाले समय से 4 घंटे पहले खुलती है.

क्या है करेंट टिकट?

यानी दिल्ली से ट्रेन के चलने का समय अगर 4 बजे है तो यात्री करेंट टिकट के जरिये 12 बजे सीट की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं.

4 घंटे पहले करनी होगी टिकट

करेंट टिकट में बुकिंग करने का कोई अलग तरीका नहीं है. आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप्लिकेशन खोलनी है.

कैसे करें बुकिंग?

आमतौर पर आप जैसे स्टेशन, यात्रा करने की तारीख और क्लास का चुनाव करते हैं वो करिये. अगले पेज पर आई ट्रेनों की सूची में से अपने ट्रेन पर क्लिक करें.

तारीख और क्लास का चुनाव करें

जहां आपको वेटिंग की संख्या या अवेलेबल टिकट की संख्या दिखती थी वहीं पर आपको करेंट टिकट में उपलब्ध (अगर हुई तो) सीट की संख्या दिख जाएगी.

उपलब्धता के आधार पर मिलेगी टिकट

अगर करेंट टिकट में सीट उपलब्ध होते हैं तो बगैर देरी किए, टिकट की बुकिंग कर लें.

बुक करें टिकट