गमले में उगाएं जापान का मशहूर आम, जानें क्या है इसकी प्रोसेस

22  March 2025

Satish Vishwakarma

क्या आपने कभी सुना है कि आम भी लाखों में बिक सकता है? जापान का मियाजाकी आम अपनी अनोखी लाल-बैगनी रंगत, स्वाद और महंगी कीमत के कारण दुनिया भर में मशहूर है. 

 जापान का सबसे महंगा आम 

अगर आप इस खास आम को अपने घर पर उगाना चाहते हैं, तो यह संभव है. इसे आप अपने छत पर गमले में भी उगा सकते हैं, बस सही देखभाल की जरूरत होती है.   

अब भारत में भी उगा सकते हैं मियाजाकी आम  

मियाजाकी आम के पौधे को अच्छी ग्रोथ के लिए पर्याप्त जगह चाहिए. इसके लिए कम से कम 30 इंच चौड़ा और गहरा गमला चुनें, जिसमें पानी निकलने की उचित व्यवस्था हो.  

गमले का चुनाव बहुत जरूरी है  

मियाजाकी आम के लिए ऐसी मिट्टी का इस्तेमाल करें, जिसमें पर्याप्त पोषक तत्व हों. मिट्टी में कोकोपीट, जैविक खाद, रेत और कम्पोस्ट मिलाने से पौधे को बेहतर पोषण मिलेगा.   

मिट्टी उपजाऊ होनी चाहिए

यह पौधा गर्म जलवायु में अच्छा बढ़ता है, इसलिए इसे रोज कम से कम 4 घंटे धूप मिलनी चाहिए. गर्मियों में सुबह या शाम को पानी दें और सर्दियों में पानी की मात्रा थोड़ी कम कर दें.   

धूप और पानी का सही संतुलन बनाए रखें 

मियाजाकी आम के फल भारी होते हैं. पौधे को मजबूत बनाने के लिए हर महीने जैविक खाद जैसे गाय के गोबर की खाद, नीम केक और कम्पोस्ट डालें.   

अच्छी फसल के लिए जरूरी देखभाल  

यह आम कई कीटों को आकर्षित करता है. पत्तियों और मिट्टी में नीम तेल और पानी के मिश्रण का छिड़काव करने से पौधे को सुरक्षित रखा जा सकता है.   

कीटों से सुरक्षा बहुत जरूरी है  

मियाजाकी आम को फल देने में कुछ साल लग सकते हैं, लेकिन सही देखभाल से आप अपने घर पर ही इस खास आम का स्वाद चख सकते हैं.  

कुछ समय और धैर्य जरूरी है