02 Feb 2025

Vinayak singh

ऐसे पहचानें नकली नोट, कभी नहीं होगा धोखा

रांची में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह को पकड़ा है. इनके पास से 5 लाख रुपये के 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं.

नकली नोट बरामद

कई बार यह पहचानना मुश्किल होता है कि नोट असली है या नकली. लेकिन नोट पर कई चिन्ह होते हैं, जिनके जरिए आप किसी भी नोट की पहचान आसानी से कर सकते हैं.

असली नोट की पहचान

जब आपके पास कोई करेंसी आती है, तो सबसे पहले उसके सफेद हिस्से को देखें. वहां महात्मा गांधी की तस्वीर बनी होती है. अगर नोट असली होता है, तो यह वाटरमार्क स्पष्ट रूप से दिखाई देगा.

वाटरमार्क

सभी नोटों में एक चौड़ी पट्टी होती है, जिस पर RBI लिखा होता है. यह पट्टी नोट के अंदर होती है. इस पट्टी को देखकर भी आप पता कर सकते हैं कि नोट असली है या नकली.

सिक्योरिटी थ्रेड

सभी नोटों पर एक विशिष्ट सीरियल नंबर होता है, जो आगे और पीछे एक समान होता है. यदि दोनों तरफ का नंबर अलग-अलग हो, तो समझ लें कि नोट नकली है.

यूनिक सीरियल नंबर

नोट के असली या नकली होने की पहचान इसके सीरियल नंबर के आकार से भी की जा सकती है. असली नोट में सीरियल नंबर दाएं से बाएं की ओर बढ़ते क्रम में बड़ा होता जाता है.

सीरियल नंबर का साइज

असली नोट पहचानने का एक तरीका उसका रंग भी है. जब आप नोट को तिरछा करते हैं, तो सिक्योरिटी थ्रेड का रंग बदलता है. यह हरे से नीले रंग में परिवर्तित हो जाता है.

रंग में बदलाव

नकली और असली नोट की पहचान ऑनलाइन करने का भी एक तरीका है. इसके लिए आप chkfake ऐप डाउनलोड करके नोट को जांच सकते हैं. यह भारत सहित कई अन्य देशों की करेंसी को भी जांच कर सकता है.

ऐप की मदद से करें जांच