असली और नकली अंडे की ऐसे करें पहचान

14 Feb 2025

SATISH VISHWAKARMA

वैसे तो अंडा प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स माना जाता है. महज एक अंडा खाने से आपको करीब 6 ग्राम प्रोटीन मिलेगा. साथ ही यह बी-कॉम्प्लेक्स का भी स्रोत है.  

प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स

लोग उच्च प्रोटीन और विटामिन के लिए अधिक अंडों का सेवन करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मार्केट से जो अंडा हम खरीदते हैं, वह नकली भी हो सकता है? जी हां, मार्केट में नकली अंडों का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है. 

नकली अंडा

ऐसे में हमें अंडा खरीदने से पहले सतर्क रहना चाहिए क्योंकि नकली अंडा खाने से हमें कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. यह हमारे लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं कि आप असली और नकली अंडे की पहचान कैसे कर सकते हैं.  

कैसे करें पहचान

असली अंडे का छिलका थोड़ा खुरदुरा और दानेदार होता है, जबकि नकली अंडे का छिलका बिल्कुल चिकना और अधिक चमकदार दिखाई देता है.

छिलके की बनावट

असली अंडे की जर्दी थोड़ी गाढ़ी और गोल रहती है, जबकि नकली अंडे की जर्दी रबर जैसी होती है और जल्दी टूट जाती है.

जर्दी की बनावट

असली अंडा पानी में डालने पर डूब जाता है, जबकि नकली अंडा हल्का होने के कारण पानी में तैरने लगता है. 

पानी में परख

 असली अंडे का सफेद और पीला भाग आसानी से आपस में नहीं मिलता, जबकि नकली अंडे का सफेद और पीला भाग आसानी से मिल जाता है.  

सफेद और पीले भाग की पहचान

 असली अंडे को हिलाने पर कोई आवाज नहीं आती, जबकि नकली अंडे को हिलाने पर अंदर से पानी जैसी आवाज आती है.

हिलाने पर आवाज

असली अंडे के छिलके को जलाने पर वह राख में बदल जाता है, जबकि नकली अंडे का छिलका जलाने पर प्लास्टिक की तरह पिघल जाता है.

जलाने पर प्रतिक्रिया

अब जब आपको असली और नकली अंडे की पहचान करने के आसान तरीके पता चल गए हैं, तो अगली बार अंडा खरीदते समय सतर्क रहें.

सतर्क रहें