09 Oct 2024
Shashank Srivastava
दिवाली आने वाली है. धनतेरस के दिन से ही दिवाली की शॉपिंग शुरू हो जाती है. भारत में धनतेरस पर चांदी के सिक्के खरीदने की खास मान्यता है.
इस मौके पर कुछ लोग हर साल चांदी का सिक्का खरीदते हैं. ऐसे में ये जानना काफी जरूरी है कि जो चांदी का सिक्का आप खरीद रहे हैं वो असली है या नकली.
सिक्के को जमीन पर गिराने पर अगर उसकी आवाज घंटी की तरह आ रही है तब आप बच गए. लेकिन अगर उसमें धप-धप की आवाज है तो सिक्का नकली है.
सिक्के की पहचान का एक तरीका चुंबक टेस्ट भी है. अपने सिक्के के आसपास चुंबक को घुमाए, अगर आपका सिक्का चुंबक के पास आ रहा तो समझ जाए कुछ गड़बड़ है.
चांदी के सिक्के को अपनी दातों से दबाए. दबाने के बाद अगर उसमें आपके दांत का निशान पड़ता है तो समझ जाए चांदी शुद्ध है.
चांदी के सिक्के पर हॉलमार्क होता है. स्टर्लिंग सिल्वर पर 925 का निशान होता है जो 92.5 फीसदी चांदी की संरचना को दर्शाता है.