इन तरीकों से झटपट सुधरेगा खराब क्रेडिट स्कोर

11 Feb 2025

satish vishwakarma

आज के वक्त में लोन लेना आम बात हो गई है. क्रेडिट कार्ड से लेकर लोग कई तरीकों से कर्ज लेते हैं, खासतौर पर 30 साल से कम उम्र के लोग, नतीजा यह होता है कि वे कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं. 

कर्ज का बोझ

सही समय पर लिए गए कर्ज का पेमेंट न करने पर उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है, जिससे फ्यूचर में लोन मिलना मुश्किल हो जाता है.  

क्रेडिट स्कोर

ऐसे में हमें अपनी उन आदतों को जानना जरूरी है, जिनकी वजह से क्रेडिट स्कोर खराब होता है, ताकि बाद में हमें पछताना न पड़े. सही फाइनेंशियल आदतों को अपनाकर हम खुद को आर्थिक रूप से स्थिर रख सकते हैं.  

खराब करती है क्रेडिट स्कोर

सिबिल स्कोर यह दिखाता है कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री कैसी है. अगर आपने अपने लिए गए लोन की ईएमआई या फिर क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर नहीं चुकाया, तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है. 

सिबिल स्कोर

अगर आपने अपने सभी लोन की ईएमआई और क्रेडिट कार्ड के बिल समय पर चुकाए हैं, तो यह आपके स्कोर के लिए फायदेमंद रहेगा. क्रेडिट स्कोर 300 से 900 तक होता है. जितना ज्यादा क्रेडिट स्कोर होगा, उतना ही अच्छा रहेगा, क्योंकि इससे आपको भविष्य में लोन लेना आसान हो जाता है.   

 क्रेडिट स्कोर है ठीक

अधिकतर लोग यह गलती करते हैं कि वे अपनी इमरजेंसी के लिए कोई फंड नहीं बनाते. उन्हें लगता है कि जरूरत के वक्त बैंक में रखे पैसे या किसी और तरीके से इससे निपट लेंगे, लेकिन ऐसा करने से उनका पूरा बजट बिगड़ सकता है.   

इमरजेंसी फंड

हमेशा अपनी नौकरी के शुरुआती समय में यह प्लानिंग जरूर कर लें कि भविष्य में कहां-कहां खर्च होंगे, जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी और मेडिकल खर्च. 

इन बातों को जरूरी दे ध्यान 

अपना अकाउंट चेक करते रहना चाहिए और क्रेडिट कार्ड के बिल को भी ट्रैक करना चाहिए. अपने रोजमर्रा के खर्चों के साथ-साथ उन आदतों पर भी ध्यान देना चाहिए कि आपका पैसा कहां और कैसे खर्च हो रहा है.

रोजमर्रा के खर्च