ऐसे बढ़ाएं कार का माइलेज, चवन्‍नी भी नहीं होगी खर्च

21 March 2025

Soma Roy

अपनी कार को चलाने वाले मैकेनिज्‍म को बेहतर बनाए रखने कुछ चीजों का ध्‍यान रखना जरूरी है. इससे आपको अच्‍छा माइलेज मिलेगा, जिसमें आपका अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. 

माइलेज बढ़ाने के टिप्‍स

तेज गाड़ी चलाने और अचानक ब्रेक लगाने से बचें. एक स्थिर या मध्यम गति से गाड़ी चलाएं, इससे ईंधन की खपत कम होकर बचत होती है, जिससे अच्‍छा माइलेज मिलेगा.

स्थिर गति बनाए रखें

टायर में दबाव कम होने का मतलब है टायर और सड़क के बीच काॅन्‍टैक्‍ट एरिया में वृद्धि. इससे  टायर के रबड़ और सड़क के बीच घर्षण बढ़ जाता है, इससे ईंधन की खपत ज्‍यादा होती है, इसलिए टायर प्रेशर मेंनटेन रखें.

टायर प्रेशर सही रखें 

अपनी कार से अतिरिक्त सामान निकाल दें. इससे गाड़ी पर लोड़ कम होगा, जिससे ईंधन दक्षता बढ़ेगी, जो माइलेज सही रखने में मदद करेगा. 

अतिरिक्त वजन कम करें

अगर आपकी गाड़ी में क्रूज़ कंट्रोल फीचर है तो लंबे सफर, खासतौर पर हाईवे पर इस्‍तेमाल करें. इससे गति एक समान रहेगी और ईंधन की बचत होगी, जिससे माइलेज बढ़ जाएगा.

क्रूज़ कंट्रोल का यूज 

अगर आप एक मिनट से ज्‍यादा समय तक रुके हैं तो इंजन बंद कर दें. कार को बिना चलाए ही निष्क्रिय अवस्था यानी बेकार में चलाने से ईंधन की बर्बादी होती है. 

गाड़ी को यूं ही न चलाएं

गाड़ी चलाते समय एक्सीलेटर और ब्रेक पैडल का सही से इस्‍तेमाल करें. बार-बार ब्रेक लगाने या तेज चलाने से फ्यूल ज्‍यादा लगेगा, साथ ही दक्षता घटेगी. इसलिए गाड़ी पर नियंत्रण रखें.  

गाड़ी पर रखें नियंत्रण 

गाड़ी चलाते समय एक्सीलेटर और ब्रेक पैडल का सही से इस्‍तेमाल करें. बार-बार ब्रेक लगाने या तेज चलाने से फ्यूल ज्‍यादा लगेगा, साथ ही दक्षता घटेगी. इसलिए गाड़ी पर नियंत्रण रखें.  

गंदी गाड़ी न चलाएं