04 April 2025
Vinayak singh
गर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसे में बाहर निकलने पर चेहरे पर टैनिंग की समस्या हो सकती है. हालांकि, कुछ तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप चेहरे का ग्लो बरकरार रख सकते हैं.
गर्मी में मुल्तानी मिट्टी लगाना चेहरे के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इसे लगाने से चेहरे पर चमक बनी रहती है और चेहरा साफ दिखाई देता है.
मुल्तानी मिट्टी
गर्मी में खीरा सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक हो सकता है. इसे आप खा भी सकते हैं और चेहरे पर भी लगा सकते हैं. इससे चेहरे को ठंडक मिलेगी और झुर्रियां भी कम होंगी.
खीरा
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप गर्मियों में कर सकते हैं, जिससे कई लाभ मिल सकते हैं. एलोवेरा जेल लगाने से चेहरा हाइड्रेट रहता है और सनबर्न की समस्या भी कम होती है.
एलोवेरा जेल
गर्मी में आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें हल्दी और बेसन मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं. इससे चेहरा न केवल चमकदार बनेगा, बल्कि दाग-धब्बों में भी कमी आएगी.
दही
गर्मी में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें. इससे न केवल शरीर को फायदा होगा, बल्कि चेहरे पर भी ग्लो आएगा.
खूब पानी पिएं
अगर आप चेहरे पर सकारात्मक बदलाव देखना चाहते हैं, तो आपको जूस या अन्य लिक्विड का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए. इसका असर सीधे तौर पर आपके चेहरे पर नजर आएगा.
जूस