05 April 2025
Vinayak singh
आजकल वाई-फाई का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. लोग इंटरनेट के लिए वाई-फाई पर काफी निर्भर हो गए हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि चाहकर भी स्पीड नहीं मिलती. ऐसे में आप नीचे दिए गए आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
अगर कभी आपको लगे कि वाई-फाई की स्पीड कम हो रही है, तो सबसे पहले राउटर को बंद करके दोबारा चालू करें. इससे कनेक्शन में सुधार होगा और स्पीड बेहतर हो सकती है.
राउटर को रीस्टार्ट करें
अगर स्पीड में लगातार दिक्कत आ रही हो, तो नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इससे स्पीड बढ़ाने में मदद मिलती है.
नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करें
राउटर के पास मेटल के सामान, दीवारें या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज रखने से सिग्नल बाधित हो सकते हैं. ऐसे में राउटर को ऐसी जगह रखें, जहां आसपास रुकावटें न हों.
रुकावट डालने वाली चीजें दूर रखें
अगर वाई-फाई की स्पीड कम हो रही है, तो फ्रीक्वेंसी बैंड की सेटिंग्स को चेक करें. सुनिश्चित करें कि यह Auto Mode पर सेट हो ताकि नेटवर्क खुद को बेहतर बैंड पर शिफ्ट कर सके.
फ्रीक्वेंसी बैंड सेटिंग चेक करें
राउटर को हमेशा घर के बीच में, खुले स्थान पर रखें. अगर इसे कोने में या बंद जगह पर रखा जाएगा, तो सिग्नल सभी कमरों तक नहीं पहुंच पाएगा.
राउटर को सही जगह पर रखें
अगर आपके घर के किसी हिस्से में सिग्नल नहीं पहुंचता, तो वाई-फाई रेंज एक्सटेंडर का उपयोग करें. इससे नेटवर्क की कवरेज बढ़ जाएगी और हर जगह बेहतर स्पीड मिलेगी.
नेटवर्क को एक्सटेंड करें