07 Dec 2024
चाहे ऑफिस का काम हो या कोई और अगर Wi-Fi की स्पीड कम हो जाती है, तो हमारा मूड भी खराब हो जाता है. ऐसे में, इन टिप्स के जरिए आप अपने वाई-फाई के स्लो स्पीड को हाई स्पीड में बदल सकते हैं.
इंटरनेट स्पीड चेक करें और देखें कि आपकी स्पीड कितनी है. अगर स्पीड कम है तो अपने इंटरनेट प्लान को अपग्रेड करें.
राउटर और डिवाइस को 30-60 सेकंड के लिए बंद करके फिर से चालू करें, इससे नेटवर्क को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.
अगर कुछ हिस्सों में सिग्नल कमजोर है, तो नेटवर्क एक्सटेंडर का उपयोग करें ताकि हर जगह अच्छा सिग्नल मिले.
अगर बहुत से लोग एक साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्मार्ट राउटर का उपयोग करें जो आपको चैनल बदलने की सुविधा देता है.
अपने एरिया में सबसे अच्छे नेटवर्क आप्शन को चुनें, अगर मौसम के कारण स्पीड कम हो रही है, तो फाइबर नेटवर्क का इस्तेमाल करें.
राउटर को एक केंद्रीय जगह पर रखें और उसे ऊंची जगह पर रखें ताकि सिग्नल में कोई रुकावट न हो.
2.4 GHz और 5 GHz के बीच सही बैंड का चुनाव करें. 5 GHz गेमिंग और स्मार्ट टीवी के लिए अच्छा है, जबकि 2.4 GHz अन्य डिवाइस के लिए.
अगर ज्यादा डिवाइस इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें बंद कर दें. इससे बाकी डिवाइस की स्पीड बेहतर होगी.
अगर आपने सभी टिप्स अपनाई हैं, फिर भी स्पीड कम है, तो इंटरनेट प्लान को अपग्रेड करें या फिर डिवाइस का सॉफ्टवेयर अपडेट करें