घर पर कैसे बनाएं डिटॉक्स वॉटर, ये है सिंपल तरीका 

10 March 2025

Soma Roy

शरीर को हाइड्रेट रखने से लेकर बॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालने के लिए डिटॉक्स वॉटर पीना फायेमंद होता है. ये ताजे फल, सब्ज़ियां, जड़ी-बूटियां, या मसालों से बना पानी होता है. 

विषाक्‍त पदार्थ निकलेंगे बाहर

डिटॉक्‍स वॉटर को हर्बल वॉटर भी कहा जाता है. इसे पीने से स्किन ग्‍लाेइंग बनती है, साथ ही शरीर में फुर्ती रहती है. तो कैसे घर पर बनाएं डिटॉक्‍स वॉटर, यहां जानें तरीका. 

शरीर के लिए फायदेमंद

एक नींबू और संतरे की फ्रेश स्लाइस को पानी में डालें. थोड़ा सा पुदीना मिलाएं और ठंडा करके पिएं. इससे ताजगी का एहसास होगा.

साइट्रस का तड़का

खीरे की पतली स्लाइस, थोड़ा सा नींबू और एक चुटकी सेंधा नमक मिलाकर डिटॉक्‍स वॉटर बनाएं. इससे गर्मी से निजात मिलेगी. 

खीरे की ठंडक

स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी को पानी में डालें. इसका रंग और स्वाद मूड को फ्रेश बनाएगा. इससे एनर्जी का एहसास होगा.

बेरी ब्लास्ट

अदरक की छोटी सी गांठ को कद्दूकस करें, इसे नींबू और शहद के साथ मिलाएं. इससे पेट सही रहेगा और बॉडी फिट रहेगी.

अदरक का जादू

8-10 पुदीने की पत्तियां, थोड़ा सा नींबू और एक चम्मच जीरा पाउडर डालकर डिटॉक्‍स वॉटर बनाएं. इससे पाचन दुरुस्‍त रहेगा. 

पुदीने का पंच

तरबूज के छोटे-छोटे टुकड़े पानी में डालें, थोड़ा सा पुदीना डालकर ठंडा करें. शरीर की गर्मी को दूर करने का ये बेहतर तरीका है.

तरबूज का तरंग

ताजा एलोवेरा जेल को पानी में मिलाएं, नींबू और शहद डालें. इस डिटॉक्‍स वॉटर को पीने से स्किन चमकदार बनती है.

एलोवेरा का कमाल