कैसे बनाए Ghibli Art वाली वायरल फोटो?

30 Mar 2025

Shashank Srivastava

अगर आप इंटरनेट या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तब आपने एक फोटो जरूर देखी होगी.

वायरल फोटो

पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर Ghibli Artwork वाली फोटो खूब वायरल हो रहे हैं.  लोग इन फोटोज को बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

Ghibli Art

ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी Ghibli आर्ट वाली फोटो बने तो हम उसका तरीका बताए चलते हैं.

कैसे बनाएं Ghibli फोटो?

इसको चैटबॉट एआई के जरिये बनाया जा सकता है. यूजर इसे या तो ChatGPT से बनवा सकते हैं या वह X के GrokAI से बनवा सकते हैं.

AI

इसके लिए आपको अपने डिवाइस में चैटजीपीटी या एक्स का ग्रोक एआई सर्च या डाउनलोड करना होगा.

डाउनलोड करें

ये करने के बाद आपको प्रॉम्प्ट डालने वाले स्पेस में अटैचमेंट का आइकन दिखेगा. आपको उसपर क्लिक करना होगा.

अटैच करें

क्लिक करते ही इमेज/फोटा का विकल्प आएगा. वहां से इमेज पर क्लिक करें, अगले स्लाइड में आपके समक्ष आर्ट फॉर्म में बदलने के लिए फोटो का चुनाव करने का विकल्प आएगा.

फोटो चुनें

वहां आपको फोटो सेलेक्ट करना है और उसे चैटबॉट पर अपलोड करना है. अपलोड हो जाने के बाद आपको प्रॉम्प्ट डालना होगा.

प्रॉम्प्ट डालें

प्रॉम्प्ट में आपको लिखना होगा कि मेरी फोटो को Ghibli (जिबली इमेज) में कन्वर्ट कर दो या जिबली इमेज में बदल दो. बस, कुछ सेकेंड्स के अंदर जिबली फोटो बन जाएगी.

क्या डालें प्रॉम्प्ट?