WhatsApp पर बनाएं अपनी मर्जी की तस्वीरें, यह है तरीका

29 Mar 2025

Shashank Srivastava

WhatsApp का यूजर बेस भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि यह मैसेजिंग एप्लीकेशन को यहां कई काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

WhatsApp और हम

मैसेजिंग के अलावा इस एप्लीकेशन के जरिये वॉयस और वीडियो कॉल पर बात करने की फीचर पुरानी हो गई. समय के साथ एप्लीकेशन में नए नए फीचर को जोड़ा जाता रहा है.

जुड़े कई फीचर्स

उसी कड़ी में कंपनी ने कुछ समय पहले इस मेटा बैक्ड एप्लीकेशन में एआई का नया ऑप्शन जोड़ा था. इससे आप अपनी मर्जी के अनुसार फोटो बनवा सकते हैं.

मर्जी की फोटो

ये काम करने के लिए बाकी चैटबॉट्स की तरह यहां पर भी प्रॉम्प्ट डालने होंगे जिसके बाद फोटो बन जाएगी.

चैटबॉट

फोटो के अलावा आप इस AI के जरिये सवाल जवाब भी कर सकते हैं. अगर आपको कोई बात जाननी है, आप इसका सहारा ले सकते हैं.

सवाल-जवाब

आप जिस भाषा में सवाल या बात करेंगे यह उसी भाषा में आपको जवाब भी देगा. इससे इतर आप इसके जरिये न्यूज भी सुन सकते हैं.

अपनी भाषा में जवाब

इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल फोन पर MetaAI सर्च करना होगा. इससे इतर आप साइड में नीले रंग के गोल आइकन भी क्लिक कर सकते हैं.

सर्च करें MetaAI

वहां पहुंचने के बाद आपको केवल प्रॉम्प्ट डालना होगा. जैसे आप लिख सकते हैं कि एक शहर की तस्वीर बनाओ जहां पर कई झील हो. वह बना देगा.

Prompt डालें