PPF अकाउंट: छोटा निवेश, बड़ा मुनाफा! टैक्स सेविंग के साथ पाएं गारंटीड रिटर्न

15 Feb 2025

VIVEK SINGH

PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) एक लॉन्ग टर्म  निवेश योजना है, जिसमें छोटे निवेशक नियमित रूप से निवेश करके धन संचित कर सकते हैं. यह सुरक्षित निवेश विकल्प है और अच्छा रिटर्न प्रदान करता है.  

PPF क्या है?

PPF खाता बैंक या डाकघर में खोला जा सकता है. यदि आप बैंक ग्राहक हैं, तो इसे ऑनलाइन भी खोल सकते हैं, अन्यथा नजदीकी शाखा पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  

 PPF खाता कहां खोला जा सकता है?  

- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी)   - निवास प्रमाण   - पासपोर्ट साइज फोटो   - पे-इन-स्लिप (बैंक या डाकघर से उपलब्ध)   - नामांकन फॉर्म  

PPF खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

कोई भी भारतीय नागरिक अपने नाम या किसी नाबालिग के लिए PPF खाता खोल सकता है. हालांकि, एक व्यक्ति के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है.  

PPF खाता कौन खोल सकता है?

- नजदीकी बैंक/डाकघर से आवेदन पत्र लें.   - KYC दस्तावेज और प्रारंभिक राशि (₹500 से ₹70,000 तक) के साथ जमा करें.   - अधिकतम वार्षिक निवेश ₹1.5 लाख तक हो सकता है.   - खाता खुलने पर पासबुक दी जाएगी, जिसमें सभी विवरण होंगे.  

ऑफलाइन PPF खाता कैसे खोलें?

   यदि आप बैक ग्राहक हैं, तो NetBanking से लॉगिन करें और "Public Provident Fund" विकल्प चुनें। आवश्यक जानकारी भरें, राशि डालें और नामांकित व्यक्ति जोड़ें. यदि आपका आधार लिंक है, तो आपका खाता एक बर्किंग डे में खुल जाएगा.  

ऑनलाइन PPF खाता कैसे खोलें?

- बैंक बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए.     - आधार नंबर खाते से लिंक होना चाहिए. - रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए.  

PPF खाता खोलने के लिए शर्तें

PPF खाते में न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख सालाना जमा कर सकते हैं. जमा वार्षिक, मासिक या किश्तों में किया जा सकता है.  

PPF में अधिकतम और न्यूनतम निवेश

ऑफलाइन खाते के लिए बैंक/डाकघर से पासबुक मिलेगी. ऑनलाइन खाता खोलने पर आप सीधे सेविंग अकाउंट से PPF खाते में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.  

PPF खाता पासबुक और ट्रांजेक्शन