गेहूं को घुन से बचाने के लिए करें ये काम, सालों साल नहीं होगा खराब

17 April 2025

Soma Roy

गेहूं में घुन लगना आम समस्या है. ये अनाज को खोखला कर बर्बाद कर देता है. अगर आप भी इससे परेशान है तो इन 10 देसी उपायों से अपने गेहूं को सालों तक सुरक्षित रख सकते हैं. 

घुन से बचाव के तरीके 

गेहूं को स्टोर करने से पहले इसे 2-3 बार पानी से धोकर तेज धूप में अच्‍छी तरह सुखा लें. क्‍योंकि नमी घुन को आकर्षित करती है. जबकि सूखा गेहूं सही रहता है.  

अच्छे से सुखाएं

नीम की सूखी पत्तियां प्राकृतिक कीटनाशक हैं. गेहूं की टंकी या बोरे में इन्हें रखने से कीड़े नहीं लगेंगे. इसे हर 3-4 हफ्ते में बदलें.  

नीम की पत्तियां 

बिना छीले लहसुन की कलियां गेहूं में डालें. इसकी तीखी गंध घुन को दूर रखती है. इससे लंबे समय तक गेहूं अच्‍छा रहता है. कलियां सूखने पर इन्हें बदलते रहें.  

लहसुन की कलियां 

माचिस की तीलियों में सल्फर होता है, जो घुन को भगाता है. 5-6 तीलियां गेहूं के बीच रख दें, इससे जल्‍द ही घुन की समस्‍या दूर हो जाएगी.

माचिस की तीली 

कपूर और लौंग की तेज महक भी गेहूं में घुन को दूर रखती हैं. इन्हें कपड़े में लपेटकर गेहूं में रखना फायदेमंद  होता है.  

कपूर और लौंग

ढ़ेले वाले नमक को छोटे टुकड़ों में तोड़कर गेहूं में मिलाएं. यह नमी सोखता है और घुन को रोकता है.  

ढ़ेले वाला नमक 

सूखी पुदीने की पत्तियां गेहूं में डालने से भी इसमें घुन नहीं लगते हैं. इनकी गंध घुन और कीड़ों को भगाने में कारगर है.  

पुदीने की सूखी पत्तियां