होली के दिन सुबह उठकर करें ये काम, चेहरे पर नहीं होगा रंग-गुलाल का असर

12 March 2025

Bankatesh kumar

इस बार देश में दो अलग-अलग तारीख को होली मनाई जा रही है. किसी राज्य में 14 मार्च को होली है, तो किसी राज्य में 15 मार्च को.

होली आई

इस दिन लोग सुबह से ही खूब धमाल मचाते हैं. एक-दूसरे के ऊपर रंग और गुलाल उड़ेला जाता है. लोग एक-दूसरे के चेहरे पर रंग भी लगाते हैं.

 चेहरे पर रंग

लेकिन, रंग और गुलाल सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए हानिकारक भी होते हैं. ये सीधे स्किन के संपर्क में आते हैं, तो  पिंपल्स, जलन और खुजली होने लगती है.

खुजली होने लगती है

 इसलिए, होली खेलने से पहले स्किन की सेफ्टी के लिए जरूरी उपाये करना बहुत आवश्यक है. आज हम कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में चर्चा करेंगे.

टिप्स के बारे में चर्चा

अगर आपका स्किन सेंसिटिव है, तो होली के दिन सुबह उठकर सबसे पहले चेहर और शरीर के अन्य अंगों को नारियल और कपूर के तेल से मालिश कर लें.

मालिश कर लें

नारियल और कपूर का तेल स्किन के लिए अच्छा माना गया है. इसके चलते रंग में मिला केमिकल्स स्किन के अंदर नहीं जाता है. इससे स्किन डैमेज से बचा जा सकता है.

 स्किन डैमेज

खास बात यह है कि नारियल और कपूर का तेल लगाने से रंग शरीर पर चिपकते नहीं है. ऐसे में बाद में ये रंग आसानी से चेहरे से हट जाते हैं.

चेहरे से हट जाते हैं

इसके अलावा होली के रंग से स्किन को बचाने के लिए आप चेहर पर सनस्क्रीन भी लगा सकते हैं. सनस्क्रीन रंगों के हानिकारक प्रभाव से भी सुरक्षा देगा.  

सनस्क्रीन

शरीर के सबसे नाजुक अंगों में होंठ होते हैं. रंग और गुलाल के संपर्क में आने पर होंठ ड्राई हो जाते हैं. ऐसे में होंठों को मॉइश्चराइज करने के लिए ऑलिव ऑयल लगाएं.

ऑलिव ऑयल